ये रिश्ता क्या कहलाता से टीवी की दुनिया की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस बनी हिना खान को आज भी उनके चाहने वाले उनके अक्षरा किरदार को याद करते हैं. इनदिनों टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहीं हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम गाया है. हिना की सुरीली आवाज में गाए गए वंदे मातरम सॉन्ग को फैन्स की खूब पसंद कर रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि हिना खान एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. हिना खान ने पहले भी ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल में भजन गाने को लेकर खूब तारीफें बंटोरी थीं. इसके अलावा हाल ही में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिना खान ने टास्क के दौरान लग जा गले गाना भी गाया. हिना के इस अंदाज के तो इस शो के होस्ट रेहित शेट्टी भी कायल हो गए. अब एक बार फिर हिना खान ने न्यूज 18 के शो भाभी तेरा दीवना के लिए वंदे मातरम गाया.
On this occasion of Pride & Glory, I wish each one of you a very Happy Independence Day🇮🇳Watch it at 1:30PM on @News18India @DeshKaDevar pic.twitter.com/i2x3ereSxR
— HINA KHAN (@eyehinakhan) August 15, 2017
realhinakhan