अक्सर अपने देखा होगा कई लड़कियों की ठुड्डी के नीचे काफी सारे बाल होते है जो एक लड़की की सुंदरता को पूरी तरह से बर्बाद कर देते है, ठुड्डी में बालो के आने का कारण हार्मोन्स का बदलना भी हो सकता है. कई लड़किया इन बालो को हटाने के लिए पार्लर जाकर धागे या वैक्स का भी इस्तेमाल करती है.पर इन चीजों के इस्तेमाल से बालो की ग्रोथ और भी बढ़ जाती है जिससे बाल और ज़्यादा आने लगते है,पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके ठुड्डी के अनचाहे बाल भी हट जायेगे और आपके बालो की ग्रोथ भी कम हो जाएगी,अगर लीवर और किडनी को रखना है स्वस्थ तो रोज पियें एक कप ग्रीन टी….
1-अगर आप अपनी ठुड्डी के अनचाहे बालो को हटाना चाहती है तो इसके लिए थोड़े से बेसन में नींबू के रस की कुछ बूंदो को मिलाकर पेस्ट बना ले,अब इस पेस्ट को अपनी ठुड्डी के बालों पर अच्छे से लगा लें. और जब ये पेस्ट अच्छे से सूख जाये तो इसे पानी से धो लें.
2-अखरोट और बादाम के इस्तेमाल से भी ठुड्डी के अनचाहे बालो को हटाया जा सकता है,इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले थोड़े अखरोट और बादाम लेकर पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपनी ठुड्डी के बालो पर लगाए,और सूख जाने पर धो दे,इसके इस्तेमाल से आपके ठुड्डी के अनचाहे बाल जल्द ही दूर हो जाएंगें.
3-अनचाहे बालो की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है,इसके लिए थोड़े से बेसन में टमाटर का रस निकालकर मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं. इसे उतारने पर अनचाहे बाल पैक के साथ निकल अाएंगे.