अखिलेश यादव की नई सूची की खिल्ली उड़ाकर मुलायम के साड़ू प्रमोद गुप्ता ने औरैया विधुना विधानसभा सीट से नामांकन पत्र खरीदा है। प्रमोद ने सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है जबकि हाल ही में जारी सपा की लिस्ट में विधुना प्रत्याशी के रूप में गुड्डू वर्मा ना नाम था। फिलहाल सपा में घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। टिकटों की घोषणा के बाद अखिलेश, मुलायम और शिवपाल गुट अपना-अपना फायदा खोजने में जुटे हैं।
विधुना से सिटिंग विधायक प्रमोद गुप्ता मुलायम सिंह यादव के साड़ू हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में नई सूची जारी कर विधुना सीट से प्रमोद का नाम काट दिया था और प्रमोद की जगह वरिष्ठ सपा नेता धनीराम वर्मा के बेटे गुड्डू वर्मा को टिकट दिया गया।
बुधवार को प्रमोद ने सपा कैंडिडेट बनकर विधुना विधान सभा सीट के लिए नामांकन पत्र खरीदा। जिला निर्वाचन अधिकारी को खुद को सपा प्रत्याशी बताकर अपना नाम दर्ज कराया। प्रमोद ने कहा कि वह ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश की नई सूची से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह मुलायम सिंह यादव के आदेश पर नामांकन पत्र भर रहे हैं।