समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब अपने पिता मुलायम सिंह की नाराजगी की वजह तलाश रहे हैं।
अगर आनलाइन फ्राड से बचना है आपको तो यह कदम उठाईये !
दरअसल सोमवार को राजधानी स्थित एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया ने जब अखिलेश से सवाल किया कि आखिर आपको नहीं लगता कि एक बेटे को अपने पिता से इतना नाराज नहीं होना चाहिए।
इस पर अखिलेश ने जवाब दिया कि, ‘मैं तो किसी से नाराज नहीं हूं, पर यह सोचता हूं कि कोई पिता अपने पुत्र से इतना नाराज कैसे हो सकता है। हम उनका जितना पहले सम्मान करते थे, आज भी उतना ही करते हैं।’
‘सपा की कमान हाथ में आने से हुए बदलाव’
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि जिस समाजवादी पार्टी की नींव मुलायम सिंह ने रखी थी वह आपके हाथ में आने के बाद बदल रही है।
इस पर सीएम ने कहा कि, ‘सपा आज भी नेताजी (मुलायम सिंह) की है और उन्हीं के बताए गए सिद्धांतों व विचारधारा पर चल रही है। हम उनके सिद्धांत से नहीं हटे हैं।बड़ा हादसा ! चलती कार नदी में गिरी, एक की हुई मौत
अलबत्ता समय के मुताबिक पार्टी के कार्यक्रमों में कुछ बदलाव जरूर किया गया है। जनता की जरूरत को देखते हुए नए कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है, पर पार्टी पुराने सिद्धांतों पर रही चल रही है।’
‘हम खिलाड़ी हैं, अच्छा खेलते हैं’
सपा की लड़ाई से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मैंने बचपन से किसी से नहीं लड़ा, पर एक अच्छा खिलाड़ी जरूर रहा हूं और आज भी अच्छा खेलता हूं। मेरी किसी से लड़ाई नहीं है।’
चुनाव प्रचार में नेताजी के शामिल होने के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि, ‘हम नेताजी से अनुरोध करेंगे तो वह जरूर प्रचार करने निकलेंगे। हां, उनकी मर्जी के बारे में मुझे नहीं पता।’पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर मुलायम के नहीं पहुंचने पर अखिलेश ने कहा कि वह आये तो थे और आशिर्वाद भी दिया, लेकिन थोड़ी टाइमिंग अलग थी।
‘अब विवाद पर, नहीं सिर्फ विकास पर बात’
सपा के आपसी विवाद से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘अब मैं किसी तरह के विवाद पर नहीं बोलूंगा। सिर्फ विकास के मुद्दे पर बोलूंगा।
कल से चुनाव प्रचार पर निकल रहा हूं और प्रदेश की जनता को अपनी सरकार द्वारा किए कार्यों के बारे में बताऊंगा।अपने घोषणा पत्र के जरिये हमने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करूंगा।’ उन्होंने कहा कि घी व प्रेशर कूकर देने की घोषणा उनकी मंशा को दर्शाता है।