समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 80 में से ‘73 से ज्यादा’ सीटें जीतने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि महागठबंधन की तैयारी मात्र से घबराए बीजेपी को यह मंसूबा भूल जाना चाहिए.
अखिलेश ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाजवादी लोग लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं और वह अपनी रणनीति अभी नहीं बताएंगे. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा वे कहते हैं कि 73 से ज्यादा सीटें जीतेंगे लेकिन उन्हें यह भूल जाना चाहिए और बात 70 प्लस की करनी चाहिए क्योंकि उपचुनाव में तीन सीटें तो वह हार ही चुके हैं.
‘महागठबंधन होना तय है’
महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘इस महागठबंधन के बारे में मीडिया में चर्चाएं जोरों पर है तो महागठबंधन होना लगभग तय है. जहां तक यूपी की बात है, तो गठबंधन यहां भी होगा. जो बीजेपी ने बनाया था, वही हमने चोरी कर लिया और अब वही हम उस पर आजमा रहे हैं.’
अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश के लोगों ने देख लिया है कि बीजेपी ने उन्हें कैसे धोखा दिया, राजनीतिक लाभ के लिए कैसे जातियों में उलझा दिया गया, कैसे धर्म के नाम पर नफरत फैलाई गई.यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर बीजेपी नोटबंदी जैसी पुरानी बातें भूलकर रक्षा गलियारे जैसी नई बातें कर रही है. आज जब आम सड़कें नहीं बन पा रही हैं और पुलों के लिए अनुमति नहीं मिल रही है तो आखिर यह गलियारा कब और कैसे बनेगा.
एसपी अध्यक्ष ने कहा कि वह मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर प्रदेश की बीजेपी सरकार को उसका वह वादा याद दिलाना चाहते हैं, जो उसने अपने चुनाव घोषणापत्र में किया था. हम जो लैपटॉप दे रहे हैं, यह कोई राजनीतिक स्टंट नहीं है. आज लैपटॉप हर बच्चे की जरूरत है, इसीलिये एसपी सरकार ने अपने शासनकाल में लैपटॉप बांटा था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features