
BJP यूपी में बढ़ाएगी पीएम मोदी की रैलियों की संख्या
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने हर क्षेत्र में काम करके दिखाया है। भाजपा वाले कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं, मगर उनसे मतदाताओं को पूछना चाहिए कि यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने क्या मदद दी।
अपने वादे तो पूरा नहीं कर पाए, उल्टे लोगों को अपने ही धन के लिए बैंकों के बाहर लाइन में खड़ा कर दिया। कह रहे हैं कि लखनऊ में मेट्रो रेल का उद्घाटन कर दिया, जबकि यह चलने की स्थिति में नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेट्रो रेल दौड़ाने के लिए एनओसी दिलवा दे, जहां कहेंगे, वहां मेट्रो चलाकर दिखा देंगे।
दर्दनाक! एम्बुलेंस हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी, हादसे में 8 लोगों की हुई मौत
अखिलेश बोले, दुबारा सरकार बनने पर राजधानी में पीने के साफ पानी की आपूर्ति और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर और भी ज्यादा ध्यान देंगे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
कालेधन के साथ-साथ 10 दिन के भीतर दाऊद इब्राहीम को भी भारत लाने का वादा किया था, पर तीन साल बीतने के बावजूद इन मोर्चों पर केंद्र को कोई सफलता नहीं मिली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features