मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार सोमवार की शाम को यानी आज (3 फरवरी) समाप्त हो जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे और पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए समर्थन मांगेंगे। हालांकि, अखिलेश यादव की जनसभा का स्थल बदल दिया गया है। पहले इनायतनगर के मैदान में उनकी सभा आयोजित होने वाली थी, लेकिन प्रशासन ने यहां सभा की अनुमति नहीं दी। अब यह जनसभा हरिंग्टनगंज स्थित किसान इंटर कॉलेज के मैदान में होगी।
सपा और BJP के बीच सीधा मुकाबला
मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मैदान से बाहर होने के कारण अब मुकाबला केवल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच है। कांग्रेस ने सपा को इस चुनाव में समर्थन दिया है, जो आइएनडीआइए गठबंधन का हिस्सा है। सपा इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही है और किसी भी तरह की कोताही नहीं छोड़ना चाहती है।
30 जनवरी को डिंपल यादव का था रोड शो
सपा की प्रमुख स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव ने 30 जनवरी को मिल्कीपुर में जोरदार रोड शो किया था। हालांकि, इस दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी कुछ अज्ञात लोगों पर लगाया गया था और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके अलावा, सपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे सांसद धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रिया सरोज और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी जनसंपर्क कर चुके हैं।
अखिलेश यादव आज करेंगे जनसभा
सोमवार यानी आज (3 फरवरी) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हरिंग्टनगंज के किसान इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के कई प्रमुख नेता उनके साथ मंच पर होंगे। कार्यक्रम की अनुमति मिलने के बाद सपा मुख्यालय ने अखिलेश यादव के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया है।
कार्यक्रम स्थल में बदलाव पर सपा की प्रतिक्रिया
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोमवार को अखिलेश यादव मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने नए स्थल पर आयोजन की अनुमति दी है और पार्टी ने कार्यक्रम को पुनः तय कर लिया है।