मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सवेरे समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस को परिवारवादी बताया। शाम को एक संवाद कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवारवाद को लेकर सीएम योगी पर जवाबी हमला किया। कहा, योगी आदित्यनाथ भी तो परिवारवाद के कारण ही मठ के स्वामी बने। मठ से जुड़े होने व परिवारवाद के कारण ही सांसद बने। सोनिया ने अपनी पार्टी को दिया नया मंत्र- बनाना है पक्षपात, प्रतिशोध, अहंकार मुक्त भारत
सोनिया ने अपनी पार्टी को दिया नया मंत्र- बनाना है पक्षपात, प्रतिशोध, अहंकार मुक्त भारत
अखिलेश यादव ने कहा कि वह मायावती का सम्मान करते हैं। पर, उन्होंने यह कहकर भी चौंका दिया कि उनकी साइकिल एक पहिए पर भी अच्छी चलती है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सीबीआई क्लब के वह भी मेंबर रहे हैं। कांग्रेस ने पहले उनके व उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ सीबीआई की जांच कराई। अब भाजपा भी सीबीआई की जांच करा ले, उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उनका बसपा सुप्रीमो मायावती से कोई झगड़ा नहीं था। सपा व बसपा का जब विवाद हुआ तब तो वे राजनीति में भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने तो हमेशा उन्हें (मायावती) सम्मान दिया है। वहीं अखिलेश ने यह कहते हैं चौंका दिया कि वैसे तो दो पहिए पर साइकिल अच्छी चलती है, लेकिन उनकी साइकिल आधुनिक है जो एक पहिये पर भी अच्छी चल सकती है।
गठबंधन पर कांग्रेस से बात करेंगे
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकना क्षेत्रीय दलों की जिम्मेदारी है। कांग्रेस से भी गठबंधन पर बात करेंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी उनके अच्छे संबंध हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जो पहल की है वह भी अच्छी है।
योगी सरकार ने एक साल नहीं किया कोई काम
यादव ने कहा कि योगी सरकार एक वर्ष में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार के पास एक भी काम गिनाने को नहीं है। किसानों के फसली ऋण की माफी में इतने नियम बना दिए कि किसानों का पूरा कर्ज माफ ही नहीं हो सका। सरकार से किसान, नौजवान सभी नाराज हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					