हमारे देश में लड़कियां भले ही हर क्षेत्र में लड़कों से मुकाबला कर रही हों, लेकिन सुरक्षा के मामले में आज भी हालात बदतर ही हैं। आए दिन लड़कियों के खिलाफ छेड़छाड़ की खबरें सुनने को मिलती हैं।
खासतौर पर लड़कियां अगर अकेले सफर पर निकलती हैं, तो उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए जरूरी है कुछ ऐहतियात बरतने की। अगर आप बस में सफर कर रही हैं और पास में बैठे शख्स से खुद को असहज महसूस कर रही हैं, तो अपनी सीट बदल लें। ट्रेन में सफर करते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि आस-पास कोई फैमिली हो।
अगर आप ऑटो में सफर कर रही हैं, तो अपना जीपीएस और मैप जरूर चालू रखें। इससे आपको पता चलते रहेगा कि आप सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं।सफर के दौरान अजनबियों से ज्यादा बातें ना करें और ना ही उनकी दी हुई कोई चीज खाएं। ट्रेन में सफर करते वक्त सोते समय अपनी सीट के आस-पास सामान रख दें, जिससे कोई आपके पास आकर बैठ ना सके।
सफर के दौरान अपने फोन को हमेशा चार्ज रखें। महिला हमेशा अपने पर्स में पेपर स्प्रे रखे, इससे आप किसी भी अक्स्मात हमले से अपना बचाव कर सकती हैं।