इन दिनों मालवेयर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से प्राइवेसी और डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे मुकाबला करने के लिए कई दिग्गज कंपनियां “bug bounty” प्रोग्राम चला रही हैं। ऐसे में सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी “गूगल प्ले सिक्योरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम” की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी एंड्रायड एप में सिक्योरिटी खामी का पता लगाने वालों और कंपनी को इसकी जानकारी प्रदान करने वालों को 1,000 डॉलर (करीब 65 हजार रुपए) का इनाम देगी।
गूगल ने यह प्रोग्राम हैकरवन की साझेदारी से चलाया है। इसमें सिर्फ गूगल द्वारा निर्मित एप ही शामिल होंगे। गूगल ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “गूगल प्ले सिक्युरिटी रिवार्ड कार्यक्रम सुरक्षा विशेषज्ञों के योगदान को मान्यता देता है, जो गूगल प्ले पर हमारे एप और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अपना समय और श्रम लगाते हैं।”
इस प्रतियोगिता में एंड्रायड 4.4 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसों को शामिल किया गया है।
यूजर्स को गूगल के किसी एप में सिक्योरिटी खामी की पहचान करके सीधे एप डेवलपर या बग बाउंटी प्रक्रिया द्वारा सूचित करना होगा।
एक बार बग ठीक कर लिया जाएगा तो शोधकर्ता बोनस बाउंटी प्रदान करने की अपील कर सकेंगे।
यूजर्स को गूगल के किसी एप में सिक्योरिटी खामी की पहचान करके सीधे एप डेवलपर या बग बाउंटी प्रक्रिया द्वारा सूचित करना होगा।
एक बार बग ठीक कर लिया जाएगा तो शोधकर्ता बोनस बाउंटी प्रदान करने की अपील कर सकेंगे।