घर की साज-सज्जा में यूं तो कई चीजें इस्तेमाल में लाई जाती हैं, लेकिन दीवारों पर उम्दा पेंटिंग और कोई भी फोटो लगाने का क्रेज कभी कम नहीं हुआ है। इससे दीवार की खूबसूरती तो बढ़ती है ही, साथ ही घर का लुक भी बदलता है। इंटीरियर डिजाइनर छवि सूद कहती हैं, ‘दीवार पर लगीं कलाकृतियां घर की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। मगर गलत तरीके से लगाई गईं कलाकृति, चाहे कितनी ही महंगी या दुर्लभ क्यों न हों, दीवार और घर की शोभा बिगाड़ देती है। यदि आप अपने कमरे की दीवारों पर कलाकृतियों को लगाना चाहती हैं, तो पहले आप उसकी सही प्लेसिंग के बारे में सोचें जैसे, अगर आप ड्राॅइंगरूम की दीवार पर कोई कलाकृति लगा रही हैं, तो सुनिश्चित करें कि क्या वह उस दीवार के लिए सही साइज है।
यदि पेंटिंग कमरे में मौजूद फर्नीचर की तुलना में बहुत बड़ी है, तो इससे कमरे का लुक बिगड़ता है। इसलिए पेंटिंग को दीवार पर लगाते समय आई लेवल का ध्यान रखें। आमतौर पर हम फर्श से 58 इंच की दूरी पर पेंटिंग लटकाने की सलाह देते हैं। अगर सोफे के पीछे इसे लगा रही हैं, तो ध्यान रखें कि यह सोफा से 8-10 इंच ऊपर ही हो। कोई भी कलाकृति कमरे के केंद्र में तो बिल्कुल भी नहीं लगी होनी चाहिए।’ इसके साथ्ा ही कभी भी बड़ी कलाकृतियों को छोटी कलाकृतियों के साथ मिलाकर या मैच करके न लगाएं। इससे कमरे का माहौल बोझिल लगने लगता है। इसके अलावा जब आप अपने घर के लिए कोई कलाकृति चुनें, तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह कमरे में लगी अन्य कलाकृतियों के अनुरूप है या नहीं। कलाकृतियों के फ्रेम लगाने में करीब तीन इंच का अंतर जरूर रखें।
यदि पेंटिंग कमरे में मौजूद फर्नीचर की तुलना में बहुत बड़ी है, तो इससे कमरे का लुक बिगड़ता है। इसलिए पेंटिंग को दीवार पर लगाते समय आई लेवल का ध्यान रखें। आमतौर पर हम फर्श से 58 इंच की दूरी पर पेंटिंग लटकाने की सलाह देते हैं। अगर सोफे के पीछे इसे लगा रही हैं, तो ध्यान रखें कि यह सोफा से 8-10 इंच ऊपर ही हो। कोई भी कलाकृति कमरे के केंद्र में तो बिल्कुल भी नहीं लगी होनी चाहिए।’ इसके साथ्ा ही कभी भी बड़ी कलाकृतियों को छोटी कलाकृतियों के साथ मिलाकर या मैच करके न लगाएं। इससे कमरे का माहौल बोझिल लगने लगता है। इसके अलावा जब आप अपने घर के लिए कोई कलाकृति चुनें, तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह कमरे में लगी अन्य कलाकृतियों के अनुरूप है या नहीं। कलाकृतियों के फ्रेम लगाने में करीब तीन इंच का अंतर जरूर रखें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features