व्यक्ति की जिंदगी में उसकी जन्म तारीख का काफी महत्व है। उसकी यही जन्म तारीख उसके स्वभाव से लेकर उसका भाग्य निर्धारित करती है। अंकशास्त्र के अनुसार व्यक्ति का मूलांक और कोई खास नंबर उसके जीवन को प्रभावित करता है। जानिए अगर आपकी जन्म तारीख में 2 अंक एक बार या दो बार आए तो जीवन को कैसे करेगा प्रभावित
Apple ने अपने नए स्मार्टवॉच Apple Watch 3 किया लॉन्च, जानिए किस वजहों से है स्पेशल
ऐसे लोग जिनकी जन्म तारीख में 2 का अंक एक बार आता है तो ये लोग या तो बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते है या फिर बिल्कुल भी नहीं हो पाते। 2 अंक सिर्फ जन्म की तारीख नहीं बल्कि तारीख के साथ जन्म का महीना जन्म का साल भी शामिल होता है। जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 20-10-1985 हो हुआ है तो इसमें एक बार दो का अंक आ रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features