आधार से लिंक हुई 35 मंत्रालयों की 135 स्कीम चल रही है जिनमें गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी, केरोसिन और फर्टिलाइजर की सब्सिडी, पीडीएस और मनरेगा शामिल हैं।
30 सितंबर थी इससे पहले डेडलाइन
इससे पहले सरकार ने अपनी योजनाओं और एलपीजी पर सब्सिडी लेने के लिए आधार को जरूरी कर दिया था। इसके लिए पहले समयसीमा 30 सितंबर तय की गई थी।
इन स्कीम में होगा आधार का प्रयोग
आधार का प्रयोग ईपीएफ स्कीम, घर बनाने के लिए, एससी व एसटी छात्रों को कोचिंग के लिए स्टाइपेंड देने के लिए, दिव्यांगो को भत्ता, आम आदमी बीमा योजना, स्किल डेवलपमेंट स्कीम, फसल बीमा योजना, मिड डे मिल और अटल पेंशन योजना में होगा।