अगर आपके पास ‘आधार’ नहीं है , तो नही उठा पाएंगे सरकार की इन 135 स्कीमों का फायदा

केंद्र सरकार ने बुधवार को 135 सर्विस के लिए आधार लिंक कराने और बनवाने की समय सीमा को बढ़ाकर के 31 दिसंबर तक कर दिया है। इसका लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जिनका आधार कार्ड अभी तक बना नहीं है या फिर अप्लाई किया हुआ है। सरकार की तरफ से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इसका फायदा निचले वर्ग को मिलेगा। 

35 मंत्रालयों की चल रही हैं 135 स्कीम

आधार से लिंक हुई 35 मंत्रालयों की 135 स्कीम चल रही है जिनमें गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी, केरोसिन और फर्टिलाइजर की सब्सिडी, पीडीएस और मनरेगा शामिल हैं। 

30 सितंबर थी इससे पहले डेडलाइन
इससे पहले सरकार ने अपनी योजनाओं और एलपीजी पर सब्सिडी लेने के लिए आधार को जरूरी कर दिया था। इसके लिए पहले समयसीमा 30 सितंबर तय की गई थी।

इन स्कीम में होगा आधार का प्रयोग

आधार का प्रयोग ईपीएफ स्कीम, घर बनाने के लिए, एससी व एसटी छात्रों को कोचिंग के लिए स्टाइपेंड देने के लिए, दिव्यांगो को भत्ता, आम आदमी बीमा योजना, स्किल डेवलपमेंट स्कीम, फसल बीमा योजना, मिड डे मिल और अटल पेंशन योजना में होगा।  

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com