अगर आपके पास है 2000 का नया नोट तो हो जाएं सावधान

2000 रुपए के नए नोट को लेकर लोगों में अभी भी कई तरह के कन्फ्यूजन है। कोई इसे असली बता रहा है तो कोई नकली। ऐसा ही एक कन्फ्यूजन दो हजार के नोट में लिखे ‘R’ अक्षर पर है।

अभी अभी: सोना और चाँदी ने उड़ा दिए सबके होश, हुआ बड़ा खुलासा…अगर आपके पास है 2000 का नया नोट तो हो जाएं सावधान

  दरअसल कई बैंक बगैर ‘R’ अक्षर वाले नोट नहीं ले रहे हैं। इस पर आम लोगों के साथ बैंक में काम करने वाले कर्मचारी और अफसरों में भी कन्फ्यूजन देखी गई है। 

हर रोज 2000 के नए नोटों का जखीरा बरामद हो रहा है लेकिन खबरें वायरल हो रही हैं कि ये गुलाबी नोट सिर्फ 1 जून तक का मेहमान है? क्या नोटबंदी के बाद से शुरू हुए गुलाबी युग का अंत होने वाला है? 
क्या गुलाबी नोटों को समेटने की होड़ पर अब विराम लगने वाला है? क्या 2000 के नोट की नए साल के पहले ही दिन विदाई होने वाली है? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या 2000 के नोट को आउट करने के लिए 1000 के नए नोट की एंट्री होने वाली है? क्या 1000 के नोट की घरवापसी होने वाली है? घरवापसी इसलिए क्योंकि 500 और 1000 का नोट बंद करके ही 2000 का नया नोट बाजार में उतरा था। जी नहीं ये खबरें झूठ हैं
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com