आपको बता दे कि पेट में होने वाले दर्द और अन्य परेशानियों के 70 प्रतिशत मामलों में तनाव को जिम्मेदार पाया गया है।तनाव आपको सिर्फ मानसिक तौर पर परेशान नहीं करता, बल्कि आपके शरीर को भी यह कई तरह प्रभावित करता है, खासतौर से हमारे पेट को। आपने कई बार गौर किया होगा कि जब आप उदास होते हैं, तो आपको भूख कम लगती है या जरूरत से ज्यादा लगती है। परीक्षा से पहले पेट खराब हो जाता है या पेट में दर्द शुरू हो जाता है आदि। ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो हमारी मन की स्थिति और पेट की सेहत को जुड़े होने की बात दर्शाती है। अब यह बात ब्रिटेन के एक डॉक्टर रोजर हैंडरसन ने साबित भी कर दी है।
अगर आपके पेट में दर्द है तो आपको हो सकती है ये बड़ी समस्या….
दरअसल, तनाव के कारण पेट में एसिड अधिक बनने लगती है.। जिसकी वजह से समस्याएं होने लगती है।. तनाव की वजह से पेट में दर्द, सूजन, खिंचाव, गैस और पेट खराब होने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इंसानों का इंटेस्टाइन, तनाव और भावनाओं के प्रति संवेदनशील होता है. इसलिए तनाव में होने पर हमारे पेट की सेहत पर सबसे ज्यादा प्रभाव होता है।
तनाव से राहत पाने के लिए इन्हें आजमाएं-
तनाव की वजह से पेट में दर्द है तो तुलसी वाली चाय पीयें. इससे आपका तनाव भी कम होगा और पेट का दर्द भी ठीक हो जाएगा.
सेब का सिरका पीयें. अगर ज्यादा कड़वी लग रही है तो आप इसमें शहद डालकर भी पी सकते हैं.
पर्याप्त पानी पीयें और आराम करें. इससे भी आपको फर्क नजर आएगा.
पुदीना का काढ़ा पीयें. एसिडिटी में भी आराम मिलेगा.