करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्ते को समर्पित है. इस दिन हर स्त्री सबसे सुन्दर दिखने की चाहत रखती है. इस बार सबसे अलग दिखने के लिए आप ये ड्रेसेस स्टाइल अपना सकती हैं.सात फेरों के प्रेम का प्रतीक- मेहँदी
लेयर्ड अनारकली सूट –
ये दो या ज्यादा लेयर वाला अनारकली सूट आपको एथनिक लुक देगा. इसके साथ बड़ी झुमकियाँ या इयरिंग्स बहुत सुन्दर लगेंगे.
साड़ी –
त्योहारों पर साड़ी का फैशन सदाबहार है. जरी के हैवी वर्क वाली साड़ी में आप आकर्षक दिख सकती हैं. आप चाहे तो साड़ी को अलग स्टाइल में भी पहन सकती हैं. आजकल बाहुबली फिल्म में अनुष्का जैसी साड़ी स्टाइल आपको हटकर लुक देगी .ट्रेंडी दिखने के लिए आप नेट की साड़ी पहन सकती हैं.
लहंगा सूट –
कंटेम्पररी लुक पाना है तो फिर लहंगे या लम्बे स्कर्ट के साथ शॉर्ट या लॉन्ग स्ट्रैट कुर्ता पहन सकती हैं.आप इसके साथ सोने के पारंपरिक गहनों के साथ नई ट्रेंडी ज्वेलरी तक कुछ भी ट्राय कर सकती हैं.
वेलवेट लहंगा –
अगर लहंगे में ही एकदम हटकर कुछ पहनना है तो वेलवेट का लहंगा बेस्ट होगा.अपनी अलग चमक के कारण ये आपको सबसे अलग दिखाएगा.
पाकिस्तानी सूट –
अगर आपको सादगी और रॉयल्टी का मिश्रण पसंद है तो चिकन और धागों की कारीगरी वाले पाकिस्तानी सूट आपके लिए बेस्ट विकल्प है.इसके साथ मांग टीका पहन कर आप नया लुक पा सकती हैं.