हम लोग हर रोज अपने चेहरे की सफाई करते है. पर क्या आपको पता है की चेहरे को साफ़ करने का भी तरीका होता है. अगर चेहरे को गलत तरीके से धोया जाये तो आपकी स्किन को नुकसान पहुँच सकता है.
बड़ी खुशखबरी: अब 30 दिसंबर के बाद वापस आ रहा 1000 का नया नोट…अगर आपको चेहरे पर फैट कम करना है तो करें ये एक्सरसाइज,देखे लाभ..
आइये जानते है क्या है चेहरे को साफ करने का सही तरीका-
1-कई लोग अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करते है पर गर्म पानी से चेहरे को धोने से स्किन बेजान और रूखी हो जाती है. इसलिए चेहरे को धोने के लिए हमेशा ठन्डे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
2- मेकअप का इस्तेमाल तो हर लड़की और महिला करती है.पर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की सोने से पहले हमेशा मेकअप को उतार कर सोये. बिना मेकअप को उतारे सोने से स्किन के रोमछिद्र बंद हो जाते है. जो आपके चेहरे पर कील व मुहासों के होने का मुख्य कारण बनते है.
3-जब भी अपने चेहरे को साफ़ करे तो सबसे पहले पानी से मुंह को धो लें. पानी से धोने के बाद फेस-क्लीनर का इस्तेमाल करे. जब भी चेहरे को साफ़ करे तो चेहरे को साफ करते समय कुछ सेकंड तक चेहरे की मसाज करें. जिससे चेहरे का तेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.