जीवन जीने के लिए खाना खाना बहुत जरूरी है, लेकिन क्या हो, जब आपको हमेशा खाने की Craving हो। यह Craving आपके खाने की इच्छा को जाहिर नहीं करती है, बल्कि यह बताती है कि आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने वाले हैं।
आपका बार-बार भूख लगना कई बीमारियों की ओर अंदेशा करता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। क्या आप जानते हैं कि हर वक़्त खाना खाने से आपको मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों आपको ज्यादा भूख लग रही है।
तनाव- लगातार भूख लगने का एक कारण तनाव हो सकता है, क्योंकि जब आप ज्यादा तनाव में होते हैं, तो Kortisol नाम का हार्मोन शरीर में बनना शुरू हो जाता है। जिससे बहुत भूख लगती है। मोटापा- मोटापे की वजह से भी आपको लगातार भूख लगती है। शरीर में ज्यादा fat से Insulin का स्तर बढ़ जाता है, जिससे बहुत तेज भूख लगती है।