साल 2018 शुरू आ चुका है। हर किसी की चाहत होती है कि उनकी जिंदगी में ये नया साल एक नई खुशी लेकर आए, लेकिन कुछ समय बाद ही पहले की तरह परेशानियां घेर लेती है। अगर आप इस साल अपनी किस्मत को भी चमकाना चाहते हैं तो इन बातों पर जरूर नजर डालें। वास्तु विज्ञान के अनुसार दर्पण आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव डालता है।
ध्यान रखें, इस साल दपर्ण बेड के ठीक सामने न रखें। इससे नकारात्मक उर्जा का संचार होता है जो आपको निराशावादी बनाता है और पारिवारिक समस्याओं को बढ़ाता है।
अगर आप ड्रेसिंग टेबल का प्रयोग करते हैं तो इसे भी उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही रखना चाहिए। अगर इन दिशाओं में दर्पण नहीं रख पाते हैं तो ऐसे दर्पण रखें कि सूर्य की किरणें इससे टकराकर घर के अंदर प्रवेश करे।
घर में अगर दो दर्पण हों तो दोनों को एक दूसरे के आमने सामने नहीं रखें। उत्तर और पूर्व दिशा को समृद्घि और खुशहाली की दिशा माना गया है। दर्पण हमेशा इसी दिशा में लगाकर रखें।