अगर आप घर में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन ये उपाय आजमाएं-
हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है होली का पर्व। यह फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। मुख्य रूप से यह पर्व रंगों का है लेकिन रंग खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है।
मान्यता है कि होलिका की आग में सभी बुराइयों का नाश होता है और लोग घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई विशेष उपायों को आजमाते हैं। ऐसे ज्योतिष उपायों में से एक है कपूर से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिनसे घर की सुख समृद्धि के साथ आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कपूर जलाने से रोग-दोष भी मुक्त होते हैं।
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार घर में किसी भी पूजा के समय कपूर का इस्तेमाल बहुत शुभ माना जाता है और इससे घर की खुशहाली बनी रहती है। खासतौर पर यदि आप होलिका दहन के दिन ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी के बताए कुछ आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं और शांति बनी रहेगी।