अगर आप नाश्ते के लिए कुछ हेल्दी एंड टेस्टी ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं तो दाल- पालक के अप्पे करें ट्राई, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-
बात जब खाने की आती है, तो हर कोई चाहता है कि सबसे पहले तो इसका स्वाद दमदार हो, फिर लुक खूबसूरत और सबसे जरूरी कि यह हेल्दी भी हो। घर का बना खाना शुद्ध होने के साथ ही हेल्दी भी होता है, लेकिन रोजाना वही दाल-चावल, रोटी-सब्जी खाकर कई बार बोरियत होने लगती है। ऐसे में फिर किसी दिन जमकर बाहर का तला-भुना, मीठा-चटपटा खाकर अपनी इस बोरियत को दूर करना पड़ता है। तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे बनाना है बेहद आसान और साथ ही सेहत से भरपूर, तो इस रेसिपी का नाम है दाल-पालक के अप्पे।
मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर अपनी नई-नई रेसिपी से यूजर्स को आकर्षित करने वाली शेफ मेघना ने अपने ऑफिशियल पेज पर दाल-पालक के अप्पे बनाने की आसान सी रेसिपी शेयर की है। शेफ मेघना बताती हैं कि, ‘ पालक आयरन का अद्भुत स्रोत है और ये दाल-पालक के अप्पे चाहे टिफिन हों या क्विक स्नैक्स या चटनी के साथ पार्टी स्टार्टर, ये सभी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।’