यदि आप प्रकृति को देखने की शौक़ीन है, दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की तरफ रुख कर सकते है. कर्नाटक के बेंगलुरु में घूमने की असंख्य जगह है, किन्तु आज हम आपको नेशनल पार्क बनरगट्टा के बारे में जो किसी जन्नत से कम नहीं है.एग्रीकल्चर ऑफिस में बना शानदार और अनोखा आयरन ट्री…
यह पार्क 104 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और अनेक प्रजाति के जानवरों, पक्षियों और पौधों का घर है. इसकी स्थापना 1971 में हुई थी, यहां विभिन्न तरह की प्रजातियां है, बाघ, शेर और मगरमच्छ भी यहां मौजूद है. इसकी विशेषता है कि इस पार्क में देश का सबसे पहला तितली पार्क भी देख सकते है, जो कि लगभग 7.5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है.इस पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ़ भी उठाया जा सकता है. इस पार्क में पैदल भी दौरा किया जा सकता है. बेंगलुरु पहुंच कर सड़क मार्क के जरिये बनरगट्टा पंहुचा जा सकता है. सड़को से अच्छी तरह से जुडी हुई नियमित बसे है.