अगर जन्नत या स्वर्ग की बात कही जाए तो आखिर किसका मन नहीं करेगा यहां पर घूमने का, सभी चाहते हैं कि वो अपने जीवन में कम से कम एक बार तो जन्नत का सफर जरूर करें। अगर आप भी जन्नत का सफर तय करना चाहते हैं तो आपका यह सपना भी पूरा हो सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसके लिए आसमान की शेर करनी होगी जी नही आपको जमीन पर ही इस खुबसूरत जगह के दर्शन हो सकते हैं।जानिए इस अनोखा गांव के बारे में, जहां बृहस्पतिवार भगवान हर करते हैं पैसों की बरसात
यहां आपसे हम कश्मीर की बात नहीं कर रहे हैं इस स्वर्ग से हमारा मतलब एक होटल से है जहां पर जाकर आपको स्वर्ग में घूमने जैसी फीलिंग आएगी। जी हां इसकी खुबसूरती ही इतनी लाजवाब है कि आप यहां पर जाने के बाद सीधे जन्नत में पहुंच जाएंगे। जिसकी हम बात कर रहे है यह होटल स्विट्जरलैंड में बना है। इस होटल में जाकर आपको लगेगा कि शायद इस जगह से बेहतर कोई और जगह नहीं है। इसकी खुबसूरती को आप निहारते ही रह जाएंगे।यह होटल स्ट्जिरलैंड के एनटबर्गेन में बना हुआ है इसका नाम हुनेग होटल है इसकी खुबसूरती आज कई टूरिस्टों के लिए सपना बन चुका है। लोगों का मानना है कि यह होटल किसी जन्नत के एहसास से कम नहीं है। जब आप इस होटल की छत पर जाओगे तो आपको एक स्वीमिंग पुल दिखेगा। और उसके आमने सामने खुबसूरत अल्पाइन पर्वतों का नजारा देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है। जब लोग इस स्वीमिंग पूल के 34 डिग्री तापमान में उतरते है तो मानों लगता है कि पैरों के नीचे जन्नत बिछ गई हो। और मानों ऐसा लगता है कि जैसे हम किसी जन्नत में पहुंच चुके हैं।