दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की वाट लगाने के लिए बीएसएनएल दो नए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। क्या आपने रिचार्ज कराया। नहीं, तो यहां पढ़िए क्या है आपके लिए बेस्ट…
बड़ी खबर: पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट पर मोदी-केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने जताया विरोध…
पहला प्लान 429 रुपये का है, जिसमें 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग व एक जीबी इंटरनेट डाटा रोज दिया जा रहा है। वहीं, 666 रुपये के प्लान में दो जीबी डाटा रोजाना के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
गुरुवार को पटेलनगर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जिला प्रधान महाप्रबंधक एके श्रीवास्तव ने बताया कि पहला प्लान चार सितंबर व दूसरा एक सितंबर से लागू माना जाएगा। इसके अलावा अधिक इंटरनेट डाटा प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 444 रुपये का प्लान शुरू किया गया है।
इसमें चार जीबी डाटा रोजाना और यह सीमा पार होने पर 80 केबीपीएस (किलो बाइट प्रति सेकंड) की स्पीड के साथ डाटा जारी रहेगा। लैंडलाइन को बढ़ावा देने के लिए भी 49 रुपये मासिक शुल्क पर प्लान शुरू किया गया है।
प्लान में हर महीने 240 कॉल निश्शुल्क के अलावा रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक सभी कॉल निश्शुल्क रहेंगी।
बीएसएनएल के नए प्लान में 249 रुपये में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ उठा सकते हैं। 10 जीबी तक इसमें दो एमबीपीएस व इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही जो लोग पहले से लैंडलाइन इस्तेमाल कर रहे हैँ वे अपने नंबर को बंद कराने के बजाय उसकी कॉल भी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें 99 रुपये का सालाना शुल्क अदा करना होगा। वहीं, किसी अन्य के नंबर पर लैंडलाइन की कॉल प्राप्त करने का यह शुल्क 199 रुपये सालाना हो जाएगा।