बैंक में आपका खाता तो होगा ही, इसलिए ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बैंकों से संबंधित जो भी काम हो जल्दी निपटा लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आने वाले दिनों में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि मार्च महीने के आखिरी दिनों में बैंक चार दिन तक लगातार बंद रहेंगे। 29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे निकालने या जमा करने हैं, बीमा, आयकर जैसी जरूरी कामों को 28 मार्च तक निपटा ही लें।
29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक आप सिर्फ ऑनलाइन बैंकिंग का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। जो ऑनलाइन बैंकिंग से नहीं जुड़े हैं, उन्हें खास दिक्कत हो सकती है।
दरअसल, 29 मार्च दिन गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी है। इस दिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ सारे बैंक भी बंद रहेंगे।
इसके बाद 30 मार्च को गुड फ्राइडे होने के कारण राजकीय अवकाश होगा। बैंक और सरकारी दफ्तर सभी बंद रहेंगे।
वहीं, 31 मार्च बैंकों की क्लोजिंग डेट होती है, जिसकी वजह से बैंक ग्राहकों से लेन-देन नहीं करते हैं।
31 मार्च को महीने का अंतिम शनिवार भी है। हालांकि, यह पांचवां शनिवार है, इसलिए बैंक बंद नहीं रहेंगे होंगे लेकिन ईयरली क्लोजिंग के चलते बैंक में लेन-देन नहीं हो सकेगा। फिर एक अप्रैल को रविवार होने के चलते अवकाश रहेगा।
लगातार चार दिन बैंक बंद होने के कारण एटीएम पर भी इसका असर पड़ सकता है। एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है।
बैंक अधिकारी भले ही ये कहते रहें कि कैश की दिक्कत नहीं होने पाएगी लेकन अक्सर ये देखा गया है कि बैंक में लगातार छुट्टी पड़ने पर एटीएम भी दगा दे जाते हैं।
इसलिए जितनी जल्दी हो सके, बैंक से संबंधित अपने सारे काम जल्द से जल्द पूरा कर लें।