अधिकतर लोग सर्दियों का भी बड़ी बेस्रबी से इंतजार करते है, क्योंकि इसमें ऊनी ड्रेस पहनने का भी एक अलग मजा है। कई तरह की स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर आदि उनके लुक को ओर भी स्टाइलिश बनाती है, लेकिन हममे से ही कुछ लोगों को ऊनी कपड़े पहनने से शरीर पर एलर्जी भी होती है। शरीर पर रैशेज का बनना, रेडनेस, खुजली आदि होने लगती है। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को खत्म कर देगी। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं, बस अपने मॉइस्चराइजर पर ध्यान देने की जरूरत है।
जिनको वुलेन कपड़ों से एलर्जी की समस्या रहती हो, उनको फुल स्लीव्स के कॉटन इनर-वियर पहनना चाहिए। इससे स्किन वुलेन के सीधे टच में नहीं आएगी और एलर्जी से बचा जा सकेगा।
जिनको वुलेन कपड़ों से एलर्जी की समस्या रहती हो, उनको फुल स्लीव्स के कॉटन इनर-वियर पहनना चाहिए। इससे स्किन वुलेन के सीधे टच में नहीं आएगी और एलर्जी से बचा जा सकेगा।
एलर्जी वाली स्किन पर ऑलिव ऑयल की मसाज बेहद फायदेमंद होती है। विटामिन-ई युक्त नाइट क्रीम चेहरे और शरीर पर लगाएं।
बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं। अगर आपकी त्वचा शुष्क है, तो आप पूरे शरीर पर ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण लगाएं। इससे त्वचा ज्यादा देर तक नम रहती है।