अगर छिपकली देखते ही आपके मुंह से भी निकल जाती है चीख तो...

अगर छिपकली देखते ही आपके मुंह से भी निकल जाती है चीख तो…

छिपकली भगाने के उपाय 

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो छिपकली देखते ही चीख पड़ते हैं? क्या बार-बार भगाने के बाद भी वो वापस आ जाती है? अगर आप भी घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली से परेशान आ चुके हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.अगर छिपकली देखते ही आपके मुंह से भी निकल जाती है चीख तो...

छिपकली भगाने के पांच घरेलू उपाय:

1. अंडे का छिलका
छिपकली भगाने का ये सबसे आसान तरीका है. जब भी अंडा फोड़ें उसके छिलके को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली होने की आशंका सबसे अधिक हो. छिपकलियां, अंडे की गंध से दूर भागती हैं.

2. लहसुन 
लहसुन की कुछ कलियों को खिड़की और दरवाजों पर टांग दें. इस उपाय से छिपकली आपके घर में नहीं आने पाएंगी. 

3. ठंडा पानी 
क्या आपने कभी गौर किया है कि सर्दी के दिनों में छिपकलियां कम नजर आती हैं? ऐसे में जब छिपकली नजर आए तो उस पर ठंडा पानी छिड़क दें. इससे वो भाग जाएंगी.

4. नेप्थलीन बॉल्स 
छोटे कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने के साथ ही नेप्थलीन बॉल्स के प्रभाव से छिपकलियां भी दूर चली जाती हैं.

5. कॉफी पाउडर 
कॉफी पाउडर और कत्थे को मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें. इसके बाद इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली के होने की आशंका हो. कॉफी और कत्थे की गंध से या तो छिपकली मर जाएगी या फिर भाग जाएगी. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com