अगर दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल पाया है रिजर्वेशन तो परिचित हों इन स्पेशल ट्रेनों से

अगर दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल पाया है रिजर्वेशन तो परिचित हों इन स्पेशल ट्रेनों से

त्योहार को ध्यान में रख रेलवे ने नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल और नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अगर दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल पाया है रिजर्वेशन तो परिचित हों इन स्पेशल ट्रेनों से

दिवाली के लिए इस से तैयार है पूरी अयोध्या नगरी, देखें- विवादों में रही राम की नगरी का ये भव्य रूप

वाराणसी के लिए ट्रेन संख्या 04048 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल 18 अक्तूबर को नई दिल्ली से सुबह 9.25 बजे रवाना होगी व देर रात 1.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। 

इसके अलावा ट्रेन संख्या 04456 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर अनारक्षित सुपरफास्ट 20, 21, 23 अक्तूबर को दोपहर 12.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 04455 भागलपुर-आनंद विहार 21, 22, और 24 अक्तूबर को भागलपुर से पूर्वाह्न 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.30  बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, कियूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों स्टॉपेज है।

 एक अन्य ट्रेन 04040 नई दिल्ली-पटना  स्पेशल 18, और 21 अक्तूबर को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा 04039 पटना- नई दिल्ली स्पेशल 19 व 22 अक्तूबर को पटना से रात के 11.50 बजे चलेगी व अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर और  आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com