नगर निगम की पहली मल्टीस्टोरी हाउसिंग योजना में फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो सोमवार से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म अधिकृत बैंकों से मिलेंगे और वहीं जमा होंगे। इसके अलावा पंजीकरण फार्म नगर निगम के वेबसाइट lmc.up.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ये क्या अपनी ही पार्टी के खिलाफ शत्रुघ्न ने किया ऐसा ट्वीट…
नगर निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके जैन ने बताया कि रायबरेली रोड स्थित औरंगाबाद खालसा योजना में 684 फ्लैट के लिए पंजीकरण फार्म सोमवार से मिलेंगे। बिजनौर रोड स्थित नवनिर्मित जोन आठ कार्यालय में 16 दुकानों के लिए पंजीकरण फार्म भी सोमवार से मिलेंगे। फार्म 11 दिसंबर से 31 जनवरी तक मिलेंगे और जमा होंगे।
हजरतगंज फरीदी बिल्डिंग- देना बैंक
फैजाबाद रोड, लेखराज खजाना- एचडीएफसी बैंक
विधानसभा मार्ग – एचडीएफसी बैंक
आलमबाग स्नेह नगर- आईडीबीआई बैंक
हजरतगंज – पंजाब नेशनल बैंक
तेलीबाग – कार्पोरेशन बैंक