सेहत को बनाना है स्वास्थ्य तो दिन में एक बार जरुर खाए अंडा
अगर आपके बाएं पैर की नस चढ़ जाए तो तुरंत अपने दाएं हाथ की उंगली को दाहिने कान के नीचे की तरफ रखें। अब इस उंगली को हल्के से दबाएं।
दाएं हाथ की उंगली को दाहिने कान के नीचे दबाते समय अपनी उंगली को ऊपर से नीचे की ओर गति दें। ऐसा करीब 10 सेकेंड तक करते रहें।
आप देखेंगे कि ये उपाय करने से नस चढ़ने की वजह से जो आपको दर्द फील कर रहे थे वो एकदम गायब हो गया है।
इसके अलावा आप एक और उपाय भी आजमा सकते हैं। आपके जिस पैर की नस चढ़ी है उसी तरफ के हाथ की बीच की उंगली के नाखुन के नीचे के भाग को दबाएं और छोड़े। ऐसा तब तक करें जब तक दर्द ठीक न हो जाएं।