रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं. इनकी पूजा कर धन-धान्य, सुख-समृद्धि हासिल की जा सकती है.
जानिए क्यों नहीं भद्राकाल में बांधते है राखी, भगवान शिव और रावण से जुड़ा है खास रहस्य
अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है और समाज में लोग आपको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते तो रविवार को किया गया ये उपाय आपको धन और सम्मान दोनों दिला सकता है… जानिये क्या है वो उपाय…
हो रहा है सूर्य का राशि परिवर्तन
सावन के शनिवार की रात है कुछ खास, जानिए अपना गुडलक…
रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं.
गिलास रखते हुए इस बात का ख्याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं.
सूर्य की कृपा से संवर जाएगा जीवन सारा!
सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको सुख-समृद्धि हासिल होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features