लेट नाइट डिनर करने की आदत छोड़ दें। रात को आठ बजे तक डिनर करने की आदत डालें। डिनर करने के बाद एकदम से न सोएं। बाहर वॉक पर चले जांए। हल्का भोजन लें।
डाइट प्लान में इन बदलावों को करने के साथ ही आपको रूटीन में एक्सरसाइज को भी शामिल करना होगा। इन बदलावों के बाद आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा।
सुबह उठने के बाद गरम पानी में नींबू और शहद डालकर पीएं। इससे फैट रिड्यूस होगा। दिन में 10 से 12 गिलास पानी पीना शुरू कर दें।