दिनभर की भागदौड़ और थकान के बाद अक्सर लोगों को रात में गहरी नींद आ जाती है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हे भागदौड़ और थकान के बावजूद रात में नींद नहीं आती है और अगर नींद आती भी है तो बार-बार उनकी नींद खुल जाती है।घर में लौंग का ये आंकड़ा बना चुपचाप यहां रख दें, नहीं होगी कभी पैसों की कमी
कई बार नींद न आने की समस्या इतनी ज्यादा गंभीर हो जाती है कि यह हमारी मानसिक सेहत को प्रभावित कर सकती है। इतना ही नहीं रात में नींद न आने की समस्या नाइट ड्रेड नाम की गंभीर बीमारी की ओर संकेत भी करता है जिसकी चपेट में आप आ सकते हैं।
कटस्ट्रोफिसिंग या नाइट ड्रेड नाम की बीमारी में अक्सर आधी रात में नींद खुल जाती है और इंसान चौंक कर बैठ जाता है। अगर आप भी नींद न आने की समस्या या ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं…
नींद न आने की समस्या के कारण और उपाय –
सबसे बड़ा कारण है तनाव
चैन की नींद से तनाव का गहरा रिश्ता है। जब दिमाग शांत और तनावमुक्त होता है तो अच्छी नींद आती है और दिनभर ताज़गी का एहसास होता है। लेकिन जैसे ही दिमाग में तनाव और काम को लेकर टेंशन बढ़ जाती है तो इससे हमारी नींद पर बूरा प्रभाव पड़ता है। रात में सोते समय भी दिमाग में वहीं चलता रहता है जिससे नींद बार-बार खुल जाती है।
चिंता और डर भी है वजह
अगर आपकी नींद बार-बार टूट जाती है, बेचैनी महसूस होती है, मन उदास हो जाता है और पसीना आने लगता है तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हो सकती है आपकी चिंता और आपका डर।
खराब लाइफ स्टाइल
खराब लाइफ स्टाइल की वजह से अधिकांश लोग रात में नींद नहीं आने या फिर बार-बार नींद खुल जाने की समस्या से परेशान हैं।