अगर वीजा लेने के लिए ऑफिस के चक्कर लगा-लगा कर हो गए हैं परेशान तो अब इन हनुमान जी के मंदिर के चक्कर लगाइए. विदेश में एक अच्छी नौकरी पाना कई लोगों का सपना होता है और इसके लिए हर साल काफी लोग विदेश जाते हैं. दक्षिण भारत के लोग भी अलग नहीं हैं. इसके लिए वे तेलंगाना के चिल्कूर बालाजी मंदिर में प्रार्थना कर मन्नत मांगते हैं.
चिल्कूर बालाजी मंदिर को आमतौर पर वीजा बालाजी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. विदेश में नौकरी की उम्मीद रखने वालों के लिए यह काफी अहम ठिकाना बन गया है.
वीजा के लिए करें
मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर 25 से 35 साल की आयु वाले वीजा पाने के इच्छुक ऐसे युवा होते हैं जो विदेशों में नौकरी करना चाहते हैं.
आमतौर पर वे मंदिर जाकर 11 परिक्रमाएं करते हैं और अपनी इच्छा पूरी करने की प्रार्थना भगवान से करते हैं. जब उनकी मुराद पूर्ण हो जाती है तो वे वापस आकर 108 परिक्रमाएं पूरी करते हैं.