कल वैलेंटाइन डे है ऐसे में सभी लड़कियां वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखना चाहती है. खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां हर मुमकिन तरीके आज़मा लेती है. कौन लड़की खूबसूरत नहीं दिखना चाहती है. हर कोई चाहती है कि लड़के उन्हें देखे उनकी तारीफ करे. इसलिए आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जो आप वैलेंटाइन डे पर यूज़ करके खुद को खूबसूरत और आकर्षक बना सकती है.
तो इस वैलेंटाइन डे पर खास और खूबसूरत दिखने के लिए आज हम आपको कुछ स्पेशल टिप्स दे रहे है-
– लड़को को सबसे ज्यादा पसंद और अट्रैक्ट क्यूट और मासूम दिखने वाली लड़कियां आती है. तो क्यूट दिखने के लिए आप अपने चिक्स पर अच्छे से फाउंडेशन लगाए.
-गालो पर ब्लश लगाए जिससे आपके गाल हलके गुलाबी रंग के दिखे. -आँखों को भी क्लासी लुक देने के लिए आई लाइनर का इस्तेमाल जरूर करे.
-अगर आपको बोल्ड लुक पसंद है तो आप फाउंडेशन, आई लाइनर, लिपस्टिक सब कुछ डार्क शेड में लगाए.
-फनी और नॉटी लुक पाने के लिए आप मेकअप में थोड़े नियोन कलर का इस्तेमाल कर सकते है.
-फ्लर्टी लुक आपके वैलेंटाइन डे को और ज्यादा रोमांटिक और मजेदार बना सकता है इसलिए आप इस बार फ्लर्टी लुक आज़मा कर देखे.