राजधानी में हवा की गति कम होने के साथ ही फिर एक बार हवा दमघोंटू की ओर रुख कर रही है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह बुधवार के मुकाबले 36 अंक अधिक है। सुबह से ही हल्का कोहरा देखने को मिला। पूरा दिन धूप नहीं खिली। सात इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। यहां एक्यूआई 400 के पार रहा। इसके अलावा 30 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा। दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। कमोबेश रविवार तक यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गति कम होने से प्रदूषक कण आसमान में संघन हो रहे हैं। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।