अगले साल से IPL के मैदान में महिला क्रिकेटर बेखेरेंगी अपना जलवा

अगले साल से IPL के मैदान में महिला क्रिकेटर बेखेरेंगी अपना जलवा

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है. राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है.अगले साल से IPL के मैदान में महिला क्रिकेटर बेखेरेंगी अपना जलवाजानिए क्यों 3 साल पहले आज के दिन क्रिकेट के लिए बन गया था सदमे का दिन

राय ने एक लिट फेस्टिवल में कहा, ‘डायना इडुल्जी (सीओए की सदस्य), मिताली राज , झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमने कई चीजों पर विचार किया है और उम्मीद है कि अगले साल से आप महिला क्रिकेट को ज्यादा देखेंगे और हो भी सकता है कि अगले साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन हो.’

राय ने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में हमने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को दो गुना कर दिया है. जो हमने किया है वो काफी हद तक पुरुष टीम के बराबर है.’

उन्होंने कहा, ‘लंबे समय में हो सकता है कि हम दोनों को बराबर नहीं ला पाए क्योंकि यह सभी आय मैचों से पैदा होती है. पुरुष टीम ज्यादा मैच खेलती है और ज्यादा आय करती है. उम्मीद है कि महिला टीम भी भविष्य में इस स्तर तक पहुंचे. अगले साल से आप निश्चित तौर पर बदलाव देखेंगे.’ 

गौरतलब है कि महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मेजबान इंग्लैंड से मात खा गई थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com