अगले हफ्ते Porsche 911 GT3 होगी लॉन्च, 320km/h की स्पीड से दौड़ती है ये कार

अगले हफ्ते Porsche 911 GT3 होगी लॉन्च, 320km/h की स्पीड से दौड़ती है ये कार

जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी Porsche अपनी नई 911 GT3 कार भारत में लॉन्च करने जा रही है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। पहली बार यह कार 2017 जेनेवा मोटर शो में पेश की गई थी। यह लग्जरी होने के साथ परफॉर्मेंस में भी शानदार है। पोर्श 911 जीटी3 में 4 लीटर, 6-सिलिंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह 493 बीएचपी की पावर और 540 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।  अगले हफ्ते Porsche 911 GT3 होगी लॉन्च, 320km/h की स्पीड से दौड़ती है ये कारअभी-अभी: Redmi Note 5 की खूबियां और कीमत को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा…

कार का इंजन और फीचर्स

कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट 0-100 km/h की स्पीड मात्र 3.4 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी अधितकम स्पीड 318 किमी/घंटा की है। वहीं, मैनुअल वैरिएंट 0-100 km/h की स्पीड पकड़ने में 0.5 सेकेंड ज्यादा लगती है। इसकी अधिकतम स्पीड 320km/h की है। वर्तमान मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। अगले हफ्ते Porsche 911 GT3 होगी लॉन्च, 320km/h की स्पीड से दौड़ती है ये कारएक्सटीरियर की बात करें तो कार में बड़े व्हील, एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ स्मोक्ड हेडलैंप दिए गए हैं। कार की सबसे बड़ी हाईलाइट में दिया गया रियर विंग है, जो कार को तेज रफ्तार में दौड़ते समय बैलेंस करने में सहायता करता है। एंटीरियर के लिहाज से इसमें एप्पल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Bose साउंड सिस्टम वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com