अगस्त में एग्जाम दे सकते हैं 12वीं के छात्र, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी किया ये बयान

10वीं,11वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल में आए नंबरों के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट (CBSE 12th Result) तैयार किया जा रहा है. वहीं जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें वैकल्पिक एग्जाम (Optional Exam) देने का मौका दिया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इसको लेकर बयान जारी किया है.

अगस्त में एग्जाम दे सकते हैं 12वीं के छात्र

रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बयान जारी कर कहा, ’12वीं के जो छात्र एग्जाम देना चाहते हैं, वो अगस्त में परीक्षा दे सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ’12वीं बोर्ड के जो छात्र अभी भी एग्जाम देने को इक्छुक हैं, वो निराश ना हों. उनके लिए अगस्त महीने में परीक्षा कराने की तैयारी है. इसको लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.’

31 जुलाई को जारी किए जाएंगे 12वीं के नतीजे

सीबीएसई (CBSE) और सीआईसीएसई (CICSE) बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाल ही में बने क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Class 12th Result) 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे.

परीक्षा के लिए छात्रों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हाल ही में सीबीएसई (CBSE) ने कहा था कि नतीजों की घोषणा के बाद, यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा, तब बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने को लेकर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा. बोर्ड ने कहा, ‘ऐसे छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच कभी भी आयोजित की जा सकती हैं, जो उपयुक्त माहौल पर निर्भर करेगा.’

परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का रिजल्ट ऐसे होगा तय

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा था, ‘परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जब स्थिति उपयुक्त होंगी, तब सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी. हालांकि, इस परीक्षा में ऐसे किसी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंक को अंतिम माना जाएगा, जिसने इस परीक्षा में बैठने का विकल्प चुना होगा.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com