अचानक आ गई है आर्थिक जिम्मेदारी तो ये बातें आपको बनाएंगी सफल

अचानक आ गई है आर्थिक जिम्मेदारी तो ये बातें आपको बनाएंगी इस काम में सफल #tosnews

परिवार में कोई न कोई कभी न कभी आर्थिक दबावों को हैंडल कर ही रहा होता है। मगर कई बार ये दबाव आराम से हैंडल हो जाता है तो कई बार कमाई कम या न
होते हुए भी आपको इसको हैंडल करना ही होता है। ऐसे में ये दबाव आर्थिक ही नहीं मानसिक भी बन जाता है। कभी अचानक से लोन हो जाना या कभी सिर से पिता
का साया उठ जाने पर कई लोग इस दौर का सामना करते ही हैं। इस वक्त मानसिक साहस बनाए रखने की जरूरत होती है। ये साहस ही आपको दबाव को आराम से हैंडल
कर लेने में मदद करता है। ये मानसिक साहस से कैसे मिलेंगे आप जान लीजिए- #tosnews

खुद को समझना ही पड़ेगा— #tosnews
सबसे पहला काम जो आपको करना है वो है खुद से बात। खुद से बात कीजिए और समझाइए कि ये दौर भी निकल जाएगा। इससे दूर भागना तो कोई विकल्प वैसे भी
नहीं है। इसलिए इसको हैंडल करना ही होगा। इससे डरने से कोई बात बनेगी नहीं बल्कि बिगड़ ही जाएगी। इसलिए कुछ भी करने से पहले खुद से बात करें और समझाएं भी।

परेशानी नहीं पहेली- #tostips
देखिए ये बहुत ही आसान पर जरूरी बात है। किसी भी परेशानी को परेशानी मानेंगे तो तनाव आपको घेर लेगा। #tosnews
लेकिन यहीं पर परेशानी को पहेली समझेंगे
और पूरे जोश के साथ इसे हल करने में जुट जाएंगे तो फिर ये परेशानी, परेशानी नहीं रह जाएगी। फिर इसको हल करने में मजा आने लगेगा और देखिएगा कि कैसे आपकी परेशानी चेलेंज बन जाएगी और आप इसको जिंदगी भर एक अच्छे अनुभव के रूप में याद रखेंगे। आगे भी जब कोई परेशानी आएगी तो आप उसको
संभालने का साहस खुद ही बटोर लेंगे। इसके लिए आपको कभी किसी का साथ ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
परिवार का साथ- #tosnews
वैसे तो परिवार वालों को कभी परेशानी बतानी नहीं पड़ती है लेकिन कई बार ‘वोकल’ हो जाना अच्छा रहता है। आप अपने पूरे परिवार को साथ बिठाइए और
उनसे कहिए कि इस परेशानी के दौर में आर्थिक मदद से ज्यादा आपको सबके साथ की जरूरत है। #tosnews
इस वक्त सब ये ही दे दें, आपके लिए काफी होगा। कोई आपको जज ना करे और समय-समय पर प्रेरित करते रहने भर से आप अपनी दिक्कत से बाहर आ ही जाएंगे। इसलिए जब तक बात बड़ी न हो तनाव आप तक ना लाया जाए तो अच्छा होगा। आप इस बड़ी परेशानी से जल्द से जल्द निकल पाएंगे।
सुझाव चाहिए- #tosnews
परिवार ही नहीं दोस्तों से भी इस वक्त सुझाव जरूर मांगें। उनसे कह दें कि वो किसी भी तरह के सुझाव दे सकते हैं। ये सुझाव ही आपके बहुत काम आएंगे। #tosnews
ये सारे न सही हों लेकिन कुछ को तो आप अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर ही पाएंगे। यकीन मानिए आपके अपने बिलकुल आपकी तरह की आपकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सुझाव देंगे। इसका आको फायदा होगा। याद रखिए, हर इंसान अलग तरह से सोचता है और हो सकता है जो बात आप नहीं सोच पाए वो कोई और सोच ले। #tosnews

Author: चयनिका निगम

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com