अपने बयानों और सरकार को घेरने की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले साउथ के सुपर स्टार प्रकाश राज फूड लवर हैं. उनके तीखे बयानों के पीछे उनका स्पाइसी खाना ही है. उनका ये प्रेम कई तमिल और हिंदी फिल्मों में भी दिख चुका है. प्रकाश ऐसे शख्स हैं जो देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय जरूर रखते हैं.
साउथ के एक ऑनलाइन पोर्टल 123तेलुगु डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिरयानी उनकी फेवरेट फूड है. प्रकाश राज ने बताया कि, ‘मुझे अलग-अलग रीजन की बिरयानी से बहुत प्रेम है और जब भी मैं ऐसी जगहों पर जाता हूं वहां बिरयानी जरूर खाता हूं. अगर सच कहूं तो बिरयानी एक ऐसा खाना है जिसे कभी भी बनाया जा सकता है.’
आपको यह भी बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनर साउथ सुपर स्टार प्रकाश राज उलवाचारू बिरयानी फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है. हालांकि यह फिल्म हिंदी में नहीं होगी, उन्होंने इसे साफ किया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features