भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मुकाबले में आयरलैंड को 4-1 से मात देकर अपनी हार का हिसाब बराबर किया है. इस जीत के तहत भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलन शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया है.
इस मैच में वरुण कुमार ने भारत के लिए दो गोल दागे, वहीं शिलानंद लाकड़ा और गुरजंत सिंह ने एक-एक गोल किया.
आयरलैंड के लिए इस मैच में एकमात्र गोल जुलियान डाले ने अंतिम क्वार्टर में किए.
इससे पहले, शुक्रवार को खेले गए मैच में आयरलैंड ने भारत को 3-2 से मात दी थी और इस हार के साथ ही भारतीय टीम की खिताब जीतने की उम्मीद पर पानी फिर गया था.
आयरलैंड को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ है.