इपोह (मलेशिया): रूपिंदरपाल सिंह के पेनल्टी कार्नर से किये गये दो गोल से भारत ने आज यहां न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त देकर 26वें सुल्तान अजलन शाह कप में कांस्य पदक अपनी झोली में डाला. रूपिंदरपाल ने 17वें और 27वें मिनट में ड्रैग फ्लिक से न्यूजीलैंड के गोलकीपर रिचर्ड जोयसे को छकाते हुए गोल किये. इसके बाद एस वी सुनील ने 48वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना पहला गोल दागा. उन्होंने मनदीप सिंह से मिले क्रास का फायदा उठाते हुए इसे गोलमुख में डाल दिया जबकि तलविंदर सिंह ने अंतिम मिनट में भारत के लिये चौथा गोल किया.
इससे पहले मलेशिया ने प्ले आफ में जापान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट की तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया. वहीं भारतीय टीम ने पिछले साल टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के पीछे रहते हुए रजत पदक हासिल किया था. भारत हालांकि कल अंतिम लीग मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ इतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका था लेकिन आज उसने काफी सुधरा हुआ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया
भारत को पहले क्वार्टर में 12वें मिनट में बढ़िया मौका मिला था जब मनप्रीत ने मनदीप के लिये गोलपंक्ति के बराबर एक क्रास भेजा जो पोस्ट के करीब खड़े थे लेकिन मनदीप प्रयास में विफल रहे। इसके बाद रूपिंदरपाल ने भारत के तीसरे पेनल्टी कार्नर पर डिफेंडरों को छकाते हुए गोल दागा.
भारत को पहले क्वार्टर में 12वें मिनट में बढ़िया मौका मिला था जब मनप्रीत ने मनदीप के लिये गोलपंक्ति के बराबर एक क्रास भेजा जो पोस्ट के करीब खड़े थे लेकिन मनदीप प्रयास में विफल रहे। इसके बाद रूपिंदरपाल ने भारत के तीसरे पेनल्टी कार्नर पर डिफेंडरों को छकाते हुए गोल दागा.