अज्ञात वाहनों की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत!

एक शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक के घायल होने की भी जानकारी है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जहानाबाद मजरे उस्मान पुर से रविवार की रात को सरवन पुत्र रामखेलावन की बारात गुजरन पुरवा थाना जैदपुर गई थी. रात को शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे रात्रि करीब 11:20 के आसपास बाईक से अनरूद्ध (30) प्रमोद (26) देशराज (32) लौट रहे थे. इस दौरान कोठी जैदपुर मार्ग पर शिवालापुरवा व जहानाबाद के मध्य पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मौके पर प्रमोद व देशराज की मौत हो गई.

आपको बताते चलें कि जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने देश राज व प्रमोद के घर पर दी वैसे ही प्रमोद व देशराज के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। देशराज के दो छोटे-छोटे बच्चे है जिनका नाम अंशु आयु करीब 10 वर्ष अनसूया आयु करीब 6 वर्ष व प्रमोद का पुत्र 6 माह का है इन बच्चों का लालन पोषण इन्हीं दोनों लोगों के ऊपर था जिनकी परिवारिक स्थिति काफी दयनीय बताई जा रही है। जो शादी पार्टियों में जाकर कैटर्स का काम किया करते थे.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com