डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का अतिथि गृह अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा विवि के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि इससे विवि का सम्मान बढ़ेगा। विवि के संत कबीर सभागार में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि वे सदैव राष्ट्रवादी परंपरा के पोषक रहे और सूर्य के समान ही प्रकाशमान रहेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. एसएन शुक्ल, कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश ¨सह, प्रो. आरएल ¨सह, आइइटी के निदेशक प्रो. आरपी मिश्रा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश ¨सह ने संबोधित किया।इसके पूर्व विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अटल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। संचालन प्रो. एसएस मिश्रा ने किया।श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. आशुतोष सिन्हा,प्रो. केके वर्मा, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. एसआर विश्वकर्मा, प्रो. सीके मिश्र, प्रो. हिमांशु शेखर ¨सह, डॉ. फारुख जमाल, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. सुंदरलाल त्रिपाठी सहित अन्य रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री महाराजा इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक चंदेश्वर पांडेय की अगुवाई में शोक सभा हुई। सभी ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री कमलेश दुबे ने अटल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
 
		
		 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					