उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह क्षेत्र स्थित बटेश्वर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। यहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांस्कृतिक संकुल केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले रविवार को अटल संकुल केंद्र जाने वाली सड़क पर डामरीकरण किया गया। इतना ही नहीं जनसभा स्थल से संकुल केंद्र तक पड़ने वाले बटेश्वर के किले के अवशेषों से झांड़ियों की सफाई भी की गई है।
यहां उखड़कर लटकती ककई ईंटों को हटाया गया है। ताकि मार्ग पर ईंट आदि गिरने का खतरा न रहे। इतना ही नहीं इस मार्ग की बिजली की लाइनों के झूलते तारों को दुरुस्त किया गया। मार्ग की दीवारों का रंग-रोगन कराया गया है। सभा स्थल के सामने तालाब में मिट्टी का भराव देर शाम तक चला। घाटों की सफाई के बाद अतिक्रमण हटाया गया। मंदिर के सामने की दुकानों को होडिंग लगाकर बंद कर दिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features