गौतम अदाणी के ग्रुप से जुड़ी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Target Price) कंपनी के शेयर चर्चा में है। बाजाज ब्रोकिंग ने अदाणी पोर्ट्स शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है और शेयर प्राइस टारगेट दिया है। बाजाज ब्रोकिंग का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स शेयर पिछले कुछ हफ्तों की करेक्शन के बाद अब 200-डे EMA और पुराने ब्रेकआउट लेवल पर बेस बना रहा है। आसान भाषा में कहें तो, स्टॉक ने मजबूत सपोर्ट पकड़ा है और यहां से इसके ऊपर जाने की संभावना ज्यादा है।
अदाणी पोर्ट्स शेयर प्राइस टारगेट
हाल ही में 6 दिन की गिरावट के बाद स्टॉक ने छोटे टाइमफ्रेम में “फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट” दिया है। यानी नीचे गिरने का सिलसिला अब थम गया है और ऊपर की ओर रफ्तार पकड़ने के संकेत हैं। 1290-1270 का जोन मजबूत सपोर्ट है, क्योंकि यहीं पर पिछले महीने का लो और 200-डे EMA दोनों मिलते हैं।
अगर सब ठीक रहा, तो स्टॉक 1438 तक जा सकता है, जो कि जुलाई-अगस्त की गिरावट (1474-1291) का 80% रिट्रेसमेंट लेवल है।
टेक्निकल सिग्नल क्या कहते हैं?
डेली स्टोकेस्टिक इंडिकेटर ने अभी-अभी “बाय सिग्नल” दिया है। ये बताता है कि शॉर्ट टर्म में स्टॉक पर पॉजिटिव मूवमेंट की संभावना ज्यादा है।
ट्रेडिंग लेवल्स
खरीदारी का दायरा ₹1325-1345
टारगेट ₹1438
स्टॉपलॉस ₹1269
अपसाइड पोटेंशियल लगभग 8%
होल्डिंग पीरियड 30 दिन
अदाणी पोर्ट्स के शेयर
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 1.62% बढ़ी है। पिछले एक महीने में शेयर में 3.87% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने 26.79% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर में 11% की गिरावट आई है।