अदाणी पावर को अलग-अलग इंडक्सों में शामिल करने का फैसला किया..
एनएसई की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी ने अदाणी विल्मर और अदाणी पावर के साथ कई अन्य कंपनियों के शेयरों को अलग-अलग इंडेक्सों में शामिल करने का फैसला किया है। ये बदलाव 31 मार्च से लागू हो जाएगा।
देश के सबसे एक्सचेंज एनएसई ने अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों अदाणी विल्मर और अदाणी पावर को अलग-अलग इंडक्सों में शामिल करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च, 2023 से होने वाले बदलाव में इन दोनों कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
इस फैसले के बाद आने वाले समय में अदाणी विल्मर निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स का पार्ट होगा, जबकि अदाणी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी मिडकैप 150, निप्टी लॉर्जकैप 250 और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 का हिस्सा होगा। ये सभी बदलाव 31 मार्च, शुक्रवार की शाम से लागू हो जाएंगे।