अब राम की बात हो गई। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अब तो बारी काशी और मथुरा की है। सोमवार को यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कही। वह सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में गवाही देने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि रविवार को एक न्यूज चैनल के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि जमीयत उलेमा की तरफ से मस्जिद और ईदगाह के मामले में कोई प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया गया है। वह क्या प्रार्थनापत्र है उसे देख कर उसके बारे के पहले अध्धयन करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय करके काशी और मथुरा के लिए नए तरह से आंदोलन की तैयारी करेंगे। इतना कहने के बाद वह कोर्ट में गवाही देने के लिए चले गए।
कोर्ट में तैनात था भारी सुरक्षा बल
पूर्व राज्यसभा सांसद के कोर्ट परिसर में पहुंचने से पूर्व ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बता दें, बीते कई दिनों से सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में सुनवाई चल रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features