New Delhi: लेडिज यूरोपियन टूर (LET) आर्डर आफ मेरिट में गत वर्ष दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली गोल्फर अदिति अशोक, इंडियन ओपन में लगातार दूसरी बार चैंपियन बने एसएसपी चौरसिया आज गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (GIA) के गोल्फ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
अदिति और चौरसिया के अलावा अनुभवी और दो बार के इंडियन ओपन चैंपियन अली शेर को भी यह सम्मान मिला. GIA की ओर से दिये जाने पुरस्कार का यह दूसरा सीजन है। इन तीनों स्टार खिलाडियों को इनकी उपलब्धियों को ध्यान में रख कर ये सम्मान दिया गया है.

GIA के कार्यवाहक अध्यक्ष और संरक्षक आकाश ओहरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में गोल्फ जिस तेजी से आगे जा रहा है उससे वह दिन दूर नहीं जब हम मेजर खिताब भी जीतेंगे और ओलंपिक पदक भी हासिल करेंगे।

समारोह में कुल 15 अवार्ड प्रदान किये गये। अहमदाबार को सर्वश्रेष्ठ नये गोल्फ कोर्स का पुरस्कार मिला।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features